विगत 9 वर्षों से छात्र संख्यां न होने के कारण बंद पड़ा प्राथमिक विद्यालय आज 10 छात्रो के प्रवेश के साथ फिर से खोला गया।
आपको बता दे कि ब्लॉक नैनीडांडा के हलदुखाल क्षेत्र के राजकीय प्राथमिक विद्यालय उम्टा में 10 छात्रों के प्रवेश होने से आज विद्यालय विधिवत रूप से खोला गया है।विगत 9 वर्षों से छात्र संख्यां न होने के कारण विद्यालय बंद चल रहा था,जिसमे कहीं न कहीं पलायन मुख्य कारण था ।
(Education news of Uttarakhand, Uttarakhand education news, latest Uttarakhand education news, Uttarakhand education news in Hindi)
सामाजिक कार्यकर्ता और स्थानीय निवासी संजीव नेगी के प्रयास से उक्त विद्यालय को आज 10 छात्रों के प्रवेश के साथ पुनः खोला गया ।
साथ मे अध्यापिका ज्योति गौड़ द्वारा बच्चों के प्रवेश को देखते हुए उनकी अच्छी शिक्षा देने को लेकर अपनी और से भरपूर प्रयास किये जाएंगे । इस दौरान छात्रों में खास उत्साह देखने को मिला ।
सामाजिक कार्यकर्ता संजीव नेगी ने बताया कि स्कूल बंद होना कहीं न कहीं पलायन मुख्य कारण था ।
(Education news of Uttarakhand, Uttarakhand education news, latest Uttarakhand education news, Uttarakhand education news in Hindi)
स्कूल को खोलने के लिए विगत वर्ष नवम्बर से प्रयासरत थे, जिसके लिए विधायक, शिक्षा मंत्री, मुख्यमंत्री सहित सभी कागजी कार्यवाही की गई।
वहीँ स्थानीय लोगों को भी इसके लिए तैयार किया गया,जिसमे आज १० बच्चों का प्रवेश हुआ है और छात्रों की संख्या में इजाफा किये जाने को लेकर आगे भी प्रयास करते रहेंगे ।