बीती रात राजपुर रोड पर एक सड़क हादसे में कार सवार दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए है,बताया जा रहा है कि कार सवार सभी लोग मसूरी से देहरादून लौट रहे थे।
डालनवाला पुलिस के अनुसार रात को सूचना मिली कि राजपुर रोड होटल कालसन के सामने कार पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। इसमें कार सवार लोग घायल हो गए है। सूचना पर पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुँचा।
दुर्घटना में घायल जयेश पुत्र दुर्गेश चौरसिया निवासी मोहनी रोड डालनवाला, शिवा राणा पुत्र सोबन सिंह राणा निवासी गणेश विहार अजबपुर खुर्द नेहरू कालोनी, कुशराग चौधरी पुत्र अशोक निवासी शान्ति विहार गोविन्दगढ़ और इशांत गहलोत पत्र सैमपाल गहलोत निवासी चुक्खूवाला को सरकारी प्राइवेट वाहनों से उपचार के लिए मैक्र हॉस्पिटल, दून हॉस्पिटल व कोरोनेशन अस्पताल भिजवाया।
उपचार के दौरान शिवा राणा और कुशराग चौधरी की मौत हो गई। मृतकों के संबंध में जानकारी करने पर पता चला कि मृतक शिव राणा देहरादून में प्राइवेट जॉब करता था, जबकि कुशराग चौधरी जर्मनी में जॉब करता था, जो कुछ समय पूर्व ही देहरादून वापस आया था।
सभी युवक रात में मसूरी से वापस देहरादून आ रहे थे। क्षतिग्रस्त वाहन को सरकारी क्रेन के जरिए थाना डालनवाला पर लाया गया है। दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
Discussion about this post