रिपोर्ट : कार्तिक उपाध्याय
भवाली पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष संजय वर्मा द्वारा वर्ष 2020 में लगाए गए फर्जी मुकदमे में अदालत ने व्यपार मंडल अध्यक्ष भोवाली नरेश पांडेय उत्तराखंड युवा एकता मंच के संस्थापक पवन रावत व उनके पिताजी राकेश रावत को दोषमुक्त किया आपको बतादे की लाकडउन के समय नगरपालिका अध्यक्ष द्वारा मारपीट व जान से मारने की कोशिश करने का मुकदमा लगाया था उस वक़्त पीड़ितों का कहना था कि अपने पद का
दुरूपयोग करते हुए नगरपालिका अध्यक्ष ने फर्जी मुकदमे दर्ज करवाए थे व् पुलिस द्वारा भी स्थानीय थाने में उनके साथ मारपीट हुई थी, वही नरेश पांडे का नाम न लेने पर एक फर्जी मुकदमा नरेश पांडे के खिलाफ दर्ज किया गया, जिसमे पवन रावत और उनके पिता को शामिल किया गया और पालिका अध्यक्ष ने आपराधिक षड्यंत्र के तहत झूठा मुकदमा दायर किया की पवन रावत राकेश रावत व नरेश पांडे द्वारा उनके साथ रेहड़ रोड पर गाली गलौज, मारपीट व जान से मारने की धमकी दी गई है, जिसपर आज युवा एकता मंच संस्थापक पवन रावत ने कहा की एक लम्बी लड़ाई के बाद अंत में सत्य की जीत हुई है अदालत ने न्याय करा है
व संजय वर्मा द्वारा लगाए गए धारा अंतर्गत 420 के एक अन्य मुकदमें मे भी वो सक्षम न्यायालय के समक्ष साक्ष्य प्रस्तुत करने मे विफल रहें जिसपर पुलिस द्वारा भी फाईनल रिपोर्ट माननीय न्यायालय मे लगाई जा चुकी हैं
न्यायालय की तरफ से वह मुकदमा भी डिस्पोस्ड किया जा चुका हैं, और सत्य की जीत हुई हैं।
अदालत के इस फैसले को स्थानीय महिलाए मे भी आज जश्न का माहौल रहा।