रिपोर्ट : कार्तिक उपाध्याय
हल्द्वानी इन दिनों देशभर की मीडिया के लिए ब्रेकिंग खबरों की दुनिया बना हुआ है,हल्द्वानी स्थित मलिक के बगीचे से 8 फरवरी को प्रशासन नगर निगम की टीम अवैध अतिक्रमण हटाने पहुंची।
जहां पुलिस एवं प्रशासन सहित पत्रकारों पर जमकर पथराव हुआ सैकड़ो गाड़ियां फूंक दी गई,न सिर्फ गाड़ियां बल्कि बनभलपुरा स्थित पुलिस थाने को भी आग के हवाले दंगाइयों द्वारा कर दिया गया,उसके बाद पुलिस द्वारा इसमें नौ लोगों को वांटेड घोषित कर दिया गया एवं उनकी संपत्ति भी कुर्क की जाने लगी
पूरी घटना का मास्टरमाइंड बताया जा रहा अब्दुल मलिक अब तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है,तो वहीं आज अब्दुल मलिक की अग्रिम जमानत याचिका न्यायालय के समक्ष पहुंची है।
अब्दुल मलिक की ओर से हल्द्वानी स्तिथ कोर्ट में वकील सैलाभ पांडे,देवेश पांडे एवम अजय कुमार बहुगुणा द्वारा याचिका दायर की गई हैं।
सूत्रों बताते हैं अग्रिम जमानत याचिका पर अगली डेट 27 फरवरी न्यायालय द्वारा दी जा चुकी हैं
जानकारी के मुताबिक वर्तमान में अब्दुल मलिक दिल्ली में ही हैं,हालांकि इसकी पुष्टि उत्तराखंड ब्रॉडकास्ट नहीं करता हैं।
राज्य की तमाम खबरों के लिए जुड़े रहिए उत्तराखंड ब्रॉडकास्ट से खबरों के लिए संपर्क करें +91705544 6477 +9192586 56798