रिपोर्ट : कार्तिक उपाध्याय
हल्द्वानी में नगर मजिस्ट्रेट पद पर तैनात ऋचा सिंह का ट्रांसफर 30 जनवरी को हो गया था,परंतु जिला प्रशासन द्वारा उन्हें रिलीव नहीं किया गया था,ए पी बाजपेई को नगर मजिस्ट्रेट की जिम्मेदारी दी गई थी परंतु वह 4 मार्च तक अवकाश पर है जिस कारण तब तक एसडीएम परितोष वर्मा नगर मजिस्ट्रेट का कार्यभार संभालेंगे।
8 फरवरी को हल्द्वानी में नगर निगम एवं प्रशासन अवैध मदरसे के ढांचे को गिराने पहुंचा तो उस दौरान वहां पर प्रशासन की टीम पर भारी पथराव हुआ,आगजनी हुई जिस कारण शहर में कर्फ्यू लगाना पड़ा यही कारण था कि जिला प्रशासन द्वारा अब तक ऋचा सिंह को उनके पद से रिलीव नहीं किया गया था।
परंतु कल देर शाम जिला प्रशासन द्वारा नगर मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह को रिलीव दे दिया गया है,4 मार्च तक के लिए मजिस्ट्रेट द्वारा एसडीएम को पदभार सौंपा गया।
ऋचा सिंह प्रशिक्षण निदेशालय में अपर निदेशक के पद पर कार्यभार संभालेंगी
30 जनवरी को हुए पीसीएस के ट्रांसफर में हल्द्वानी सीटी मजिस्ट्रेट के पद पर तैनात ऋचा सिंह को शासन द्वारा प्रशिक्षण निदेशालय में अपर निदेशक के पद पर नियुक्त किया गया था,अब जिला प्रशासन द्वारा रिलीव मिलने के बाद जल्द ही ऋचा सिंह इस पद का कार्यभार संभालेंगी
राज्य की तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहिए उत्तराखंड ब्रॉडकास्ट से,खबरों के लिए संपर्क करें +917505446477 +919258656798