रिपोर्ट : कार्तिक उपाध्याय
हल्द्वानी हीरानगर स्थित गोलू देवता के मंदिर में स्थापना दिवस आज मनाया जाएगा,न्याय के देवता माने जाने वाले गोलज्यू महाराज की जागर आज शाम 6:00 बजे से मंदिर प्रांगण में लगेगी।
उत्तराखंड को देवभूमि कहा जाता है और कुमाऊं भर के लोग गोलज्यू महाराज को न्याय का देवता मानते हैं,कहा जाता है कि जब विपत्ति आती है और उसका समाधान कहीं नहीं मिलता तो एक अर्जी गोलज्यू महाराज के चरणों में लगाने से गोलज्यू महाराज न्याय दिलाते हैं।
कुमाऊंभर में गोलू देवता के मंदिर आपको जगह-जगह देखने को मिलेंगे,हल्द्वानी हीरानगर में भी गोलज्यू मंदिर है और आज मंदिर स्थापना दिवस यहां पर मनाया जाएगा।
शाम 6:00 से पूरी रात गोलज्यू जी महाराज की जागर लगाई जाएगी,जिसमें तमाम भक्त अपनी आस्था और अर्जियां लेकर रात भर वहां पहुंचेंगे।
उसके बाद कल सवेरे विधि विधान के साथ गोलज्यू मंदिर में पूजा अर्चना की जाती है और उसके बाद मंदिर प्रांगण के पास ही भंडारे का आयोजन किया जाएगा।
राज्य की तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहिए उत्तराखंड ब्रॉडकास्ट से,खबरों के लिए संपर्क करें 917505446477 919258656798












Discussion about this post