बिजली विभाग ने आम नागरिकों के तो कनेक्शन काटे,लेकिन सरकारी कार्यालय पर भी करोड़ों का बकाया :- उनका क्या?
रिपोर्ट : कार्तिक उपाध्याय
उत्तराखंड बिजली विभाग का कर्ज़ कई उपभोक्ताओं ने देना है,उसमें आम नागरिक भी शामिल है और सरकारी कार्यालय भी ,बिजली विभाग नैनीताल द्वारा 31 मार्च तक बकायदार उपभोक्ताओं को बकाया जमा करने के लिए अंतिम तिथि तक छूट दी गई हैं।
बिजली विभाग का कहना है कि यदि 31 मार्च तक सभी बकायदाओं ने यह पैसा जमा नहीं करा तो उनके बिजली के कनेक्शन काट दिए जाएंगे।
आपको बताते चलें कि बिजली विभाग ने बकाया राशि को जमा करवाने हेतु सख्त रुख अपनाया है,नैनीताल जिले की बात करें तो जनवरी से अब तक लगभग 500 से अधिक कनेक्शन बिजली विभाग बकाया न देने की स्थिति में काट चुका है।
लेकिन हैरान करने वाली बात यह है कि आम नागरिक यदि बिल जमा नहीं कर पा रहा तो उनके बिजली कनेक्शन तो काट दिए जा रहे,परंतु सरकारी विभाग के कार्यालयों के ऊपर भी करोड़ों का बकाया बिजली विभाग का है,अब देखना होगा कि 31 मार्च तक यदि यह सरकारी कार्यालय बिजली विभाग का बकाया जमा नहीं करते हैं,तो क्या इन कार्यालय में अंधेरा छा जाएगा,काम रुक जाएगा क्या बिजली विभाग इनकी लाइट काट देगा?
सरकारी कार्यालय के बकाये कि यदि बात करें तो एक समाचार पत्र के आंकड़ों के अनुसार नगर पालिका पर 3 करोड़ 84 लाख का कर्ज है,तो वही जनपद के पुलिस विभाग पर 15 लाख 99 हजार रुपए का कर्ज है,लोक निर्माण विभाग पर भी 11 लाख 12 हजार रुपए का कर्ज है,जिला विकास प्राधिकरण पर 10 लाख 85000 का कर्ज है,तो वहीं बीडी पांडे अस्पताल पर 732000 का कर्ज है और सेनेटोरियम अस्पताल प्रबंधन पर ₹682000 का कर्ज है।
बिजली विभाग द्वारा बिल न जमा करने पर करीब 500 से अधिक आवासीय और 100 वेबसाइट कनेक्शन को काटने की कार्रवाई अमल में लाई जा चुकी है,बिजली विभाग ने लोक निर्माण विभाग के कार्यालय की भी लाइट काट दी,हालांकि अधिकारियों द्वारा जल्द बिल जमा करने के आश्वासन के बाद कनेक्शन जोड़ दिया गया,परंतु लोक निर्माण विभाग द्वारा अभी बिल जमा नहीं कराया गया है।
राज्य की तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहिए उत्तराखंड ब्रॉडकास्ट खबरों के लिए संपर्क करें प्लस +91 7505446477 919258656798