ब्यूरो न्यूज़ उत्तराखंड ब्रॉडकास्ट
हरिद्वार लोकसभा की सीट वर्तमान में उत्तराखंड की सबसे सुपर हॉट सीट कहला रही है,उत्तराखंड ब्रॉडकास्ट ने टिहरी और हरिद्वार को राज्य की लोकसभा चुनाव 2024 की हॉट सीट घोषित किया है,टिहरी का विशेष कारण हॉट सीट कहलाने का है,निर्दलीय तौर पर उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पवार का चुनाव मैदान में उतरना।
तो वही सुपर हॉट कहला रही हरिद्वार सीट,जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी हैं तो वहीं खानपुर से विधायक उमेश कुमार निर्दलीय तौर पर कल नामांकन कर चुके हैं,कांग्रेस ने फिलहाल अपना प्रत्याशी घोषित नहीं किया है लेकिन यह माना जा रहा है कि हरिद्वार से कांग्रेस के प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत होंगे।
लेकिन इसी बीच अचानक यह खबर मिली है कि आज 11:00 बजे पहाड़ की बेटी भावना पांडे बसपा ज्वाइन करने वाली है और हरिद्वार लोकसभा सीट से बसपा की प्रत्याशी भावना पांडे होगी।
उत्तराखंड ब्रॉडकास्ट ने जब भावना पांडे से फोन पर संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि वह इस समय हरिद्वार में है और 11:00 बजे बसपा ज्वाइन कर रही है,बसपा उन्हें हरिद्वार से टिकट दे रही है।
अब देखना यह होगा कि एक तरफ तो राज्य के दो पूर्व मुख्यमंत्री और मुख्यमंत्री भी दोनों मजबूत पार्टियों के एक तरफ भाजपा एक तरफ कांग्रेस तो वही दोनों मुख्यमंत्री को अपने पत्रकारिता के दौर में स्टिंग के माध्यम से दिला चुके उमेश कुमार।
अब अचानक भावना पांडे का बसपा ज्वाइन कर चुनाव लड़ना और रोचक हरिद्वार लोकसभा को बनाता है,क्योंकि भावना पांडे को हरीश रावत सरकार के दौरान उनका बेहद करीबी भी माना जाता है और त्रिवेंद्र रावत एवं भाजपा सरकार के खिलाफ कहे तो भावना पांडे हमेशा सोशल मीडिया में मुखर हुई है,लेकिन जब बात आती है उमेश कुमार की तो भावना पांडे की भाषा शैली उमेश कुमार के प्रति चेतवानी पूर्ण रही है वह हमेशा उमेश कुमार को खुले तौर पर बरगलाते आई है।
राज्य की तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहिए उत्तराखंड ब्रॉडकास्ट से,खबरों के लिए संपर्क करें +917505446477 +919258656798