ब्यूरो न्यूज़ उत्तराखंड ब्रॉडकास्ट
पौड़ी से भाजपा लोकसभा प्रत्याशी अनिल बलूनी ने आज नामांकन के बाद जनसभा का आयोजन कर संबोधित किया,इस दौरान केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी वर्तमान मुख्यमंत्री सहित प्रदेश प्रभारी भाजपा,प्रदेश अध्यक्ष भाजपा,दो पूर्व मुख्यमंत्री वर्तमान कैबिनेट मंत्री भी मौजूद रहें।
लोकसभा चुनाव में भाजपा अबकी बार 400 पार के नारें के साथ चुनाव मैदान में उतरी हैं,हालांकि यह सब मतदाताओं के हाथ हैं जिसको जानने के लिए जून तक का इंतजार करना होगा।
उत्तराखंड की पौड़ी लोकसभा से भाजपा ने पूर्व राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी को चुनाव मैदान में उतारा हैं,तो सामने कांग्रेस के कद्दावर नेता गणेश गोदियाल हैं जिनकी जीवन शैली क्षेत्र में लोकप्रिय मानी जाती है जिस कारण उनके साथ काफी लोग हमेशा जुड़े रहते हैं,तो वहीं अंकिता भंडारी के परिवार से जुड़कर अंकिता के न्याय की मांग कर रहे आशुतोष नेगी भी उत्तराखंड क्रांति दल के बैनर तले चुनाव लड़ रहे हैं।
पौड़ी की बेटी अंकिता की हत्या के बाद इस चुनाव में पौड़ी लोकसभा में वह चुनाव का प्रथम मुद्दा रहने वाला है इसमें कोई दो राय नहीं,क्योंकि उस हत्याकांड में स्वयं भाजपा नेता के पुत्र गिरफ्तार किए गए हैं तो ऐसे में भारतीय जनता पार्टी के लिए चुनौती तो बनी ही रहेगी,क्योंकि अभी तक अंकिता को न्याय नहीं मिल पाया है।
लेकिन आज अनिल बलूनी ने अपना नामांकन करने के पश्चात पौड़ी में जनसभा को संबोधित किया जिनके बाद उन्होंने कहा है कि पौड़ी में हुई है आज की जनसभा सभी बड़ी जनसभाओं में याद की जाएगी।
राज्य की तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहिए उत्तराखंड ब्रॉडकास्ट से,खबरों के लिए संपर्क करें +917505 46477 +919258656798