पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत फिर थाम सकते हैं बीजेपी का दामन
देहरादून : सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर सामने आ रही है कि कांग्रेस के दिग्गज नेता हरक सिंह रावत फिर भाजपा में वापसी कर सकते है।
आपको बता दे कि पूर्व कैबिनेट मंत्री रहे हरक सिंह रावत इन दिनों ईडी की जांच से बहुत परेशान चल रहे है।
हरक सिंह के करीबी दोस्त ने अपनी फेसबुक पर की पोस्ट
हरक सिंह के पूर्व करीबी विनोद रावत की फेसबुक पर की गई पोस्ट आज बेहद चर्चा का विषय है विनोद ने अपनी फेसबुक पोस्ट पर लिखा है कि कल मेरे पुराने मित्र फिर भाजपा की शरण में आ रहे है। मैने तब बहुत समझाया था, नहीं माने थे। देर आए दुरस्त आए। आभार अनिल बलूनी जी।
अब सियासी गलियारों में हलचल मची हुई है कि आखिरकार वो कौन सा पुराना दोस्त है जो फिर से बीजेपी की शरण में आ रहा है।
अब कई लोग पूर्व मंत्री हरक सिंह की भी चर्चा कर रहें है क्योंकि हरक सिंह को ED के दफ़्तर जाने के लिए नोटिस जारी हुआ था लेकिन पेशी से दो दिन पहले ही ED ने 2 अप्रैल को ना आने को कहा और अन्य किसी तिथि को बुलाने का मेल किया गया है।
हालांकि हरक सिंह रावत के करीबियों ने ऐसी किसी भी संभवना से इनकार किया है लेकिन ये राजनीति है यहाँ जितना दिखाया जाता है उससे कई ज्यादा छुपाया भी जाता है।
अब ये तो देखने वाली बात होगी कि,क्या हरक सिंह रावत बीजेपी में वापसी करते है या नही।
Discussion about this post