ब्यूरो न्यूज़ उत्तराखंड ब्रॉडकास्ट
लोकसभा चुनाव के दौरान प्रत्याशी लगातार एक दूसरे पर हमलावर है एक दूसरे पर लगातार कटाक्ष किया जा रहे है,आरोप प्रत्यारोप के दौर जारी है।
नैनीताल लोकसभा से जहां भाजपा ने नहीं वर्तमान सांसद अजय भट्ट को पुनः अपना प्रत्याशी बनाया है तो भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने प्रकाश जोशी को चुनाव मैदान में उतारा है।
प्रकाश जोशी ने अजय भट्ट को लेकर मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा के प्रत्याशी अजय भट्ट जनता से नजर तक नहीं मिल पा रही है इसलिए उन्हें चुनाव प्रचार के दौरान काला चश्मा लगाना पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि 5 वर्षों तक जनता के बीच से गायब रहने वाले अजय भट्ट जनता के बीच जाकर माफी मांग रहे हैं और प्रधानमंत्री के नाम से वोट मांग रहे हैं।
उन्होंने 5 वर्ष अपने लोकसभा क्षेत्र के लिए कुछ भी काम नहीं किया यही कारण है कि आज जनता उन्हें पसंद नहीं कर रही वह मजबूर हैं प्रधानमंत्री के नाम से वोट मांगने को।
राज्य की तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहिए उत्तराखंड ब्रॉडकास्ट से,खबरों के लिए संपर्क करें +917505446477,+919258656798












Discussion about this post