ब्यूरो न्यूज़ उत्तराखंड ब्रॉडकास्ट
यूं तो प्रधानमंत्री जब-जब उत्तराखंड आए हैं तो पहाड़ का पानी पहाड़ की जवानी की बात करते आए हैं,प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड आकर हमेशा उत्तराखंड के नागरिकों की भावनाओं और व्यवहार से जुड़ने का प्रयास हर मंच से किया है।
पिछले दिनों उत्तराखंड में मूल निवास 1950 और भू कानून को लेकर जबरदस्त आंदोलन प्रदेश भर में देखने को मिले,मूल निवास भू कानून समन्वय संघर्ष समिति इस आंदोलन का नेतृत्व कर रही थी समन्वय संघर्ष समिति के संयोजक मोहित डिमरी जो लगातार प्रदेश भर में पहुंचकर मूल निवास 1950,भू कानून की बात कर रहे थे।
आज ऋषिकेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी रैली होनी है जिसके चलते कल मूल निवास भू कानून समन्वय संगत समिति मोहित डीमरी ने एक वीडियो संदेश जारी करा था जिसमें उन्होंने कहा कि समिति का एक शिष्टमंडल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने ऋषिकेश पहुंचेगा और उत्तराखंड में मूल निवास 1950 एवं भू कानून लागू करवाने के लिए ज्ञापन देगा।
इसके बाद आज देहरादून में ही उत्तराखंड पुलिस द्वारा मोहित डिमरी को गिरफ्तार कर पुलिस लाइन ले जाया गया है,जिसकी जानकारी मोहित ने अपने फेसबुक अकाउंट से साझा करी हालांकि,कुछ समय बाद मोहित की फेसबुक से वह पोस्ट डिलीट नजर आ रही है।
अब बड़ा सवाल यह है कि आखिर उत्तराखंड के मूल निवासी प्रधानमंत्री से आखिर क्यों नहीं मिल सकते अथवा क्यों ज्ञापन नहीं दे सकते।
उत्तराखंड के मूल निवासियों से आंखें प्रधानमंत्री को कैसा खतरा है,जबकि हजारों की संख्या में रैली में भीड़ तो जुड़ती ही है ऐसे में उत्तराखंड के हित का एक ज्ञापन यदि उत्तराखंड के मूल निवासी उत्तराखंड के युवा प्रधान सेवक को देना चाहते हैं तो उन्हें रोकना कितना जायज है।
राज्य की तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहिए उत्तराखंड ब्रॉडकास्ट से,खबरों के लिए संपर्क करें +917505446477,+919258656798