ब्यूरो न्यूज़ : उत्तराखंड ब्रॉडकास्ट
लोकसभा चुनाव में एक तरफ राष्ट्रीय पार्टियां जमकर प्रचार प्रसार में लगे हैं,लगातार स्टार प्रचारकों के लिए मंच सजाएं जा रहें हैं तो वहीं राज्य का पुराना स्थानीय दल भी चुनाव मैदान में हैं।
इस बार उक्रांद ने नैनीताल से शिब सिंह रावत को अपना प्रत्याशी बनाया हैं,दुर्भाग्य उक्रांद का यह हैं की लगातार गिरते वोट बैंक ने उनसे उनका चुनाव चिन्ह तक छीन लिया है,अब ऐसे में उक्रांद प्रत्याशी को चुनाव आयोग द्वारा चुनाव चिन्ह लाठी आवंटित किया हैं।
हालांकि उक्रांद ने भी स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की थी लेकिन जमीन पर ऐसा कुछ नजर नहीं आ रहा,उक्रांद को जनता पूरी तरह से नकार चुकी हैं उक्रांद का चुनाव लड़ना मात्र एक औपचारिकता नजर आ रहीं हैं।
जहां एक तरह प्रत्याशी जब वोट मांगने का रहें हैं तो एक भीड़ उनके साथ चल रहीं हैं लेकिन उक्रांद के पास कार्यकर्ताओं की भारी कमी हैं ऐसा नजर आ रहा हैं गांव में चाय की दुकानों में होने वाली राजनीतिक चर्चाओं से भी यूक्रांड लगभग गायब नजर आ रहा हैं।
उक्रांद के शीर्ष नेता भी धरातल पर कम ही नजर आ रहें हैं उक्रांद से जनता की विमुखता का मुख्य कारण उक्रांद का शीर्ष नेतृत्व ही माना जाता हैं,उक्रांद की जनपद में अबतक एक ऐसी सभा नहीं हो पाई जिसको देखकर यह कहा जा सके की उक्रांद भी मजबूती से चुनाव लड़ रहा हैं.
राज्य में 19 अप्रैल को मतदान होना हैं देखना होगा उक्रांद नैनीताल लाठी का सहारा लेकर क्या कुर्सी की तरफ़ जा पाएगा,जितना हारना तो भविष्य की गर्भ में हैं लेकिन उक्रांद का मत प्रतिशत यदि इतना भी बड़ जाएं की फ्रीज चुनाव चिन्ह कुर्सी ही वापस आ जाएं तो यह भी उक्रांद के लिए किसी जीत से कम नहीं होगा।
राज्य की तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहिए उत्तराखंड ब्रॉडकास्ट से,खबरों के लिए संपर्क करें +917505446477,+919258656798












Discussion about this post