ब्यूरो न्यूज़ : उत्तराखंड ब्रॉडकास्ट
कल लोकसभा चुनाव का प्रथम चरण शुरू हो रहा है उत्तराखंड की पांचो लोकसभा सीट पर कल मतदान होना है,ऐसे में राज्य के अंदर सार्वजनिक अवकाश की घोषणा पूर्व में ही हो चुकी थी।
लेकिन क्योंकि चिकित्सा विभाग एक आकस्मिक विभाग है जिसको लेकर सचिवालय से आज एक आदेश जारी हुआ है,जिसमें चिकित्सा विभाग से जुड़े सभी कर्मचारी को अवकाश नहीं मिलेगा यह बताया गया है।
हालांकि पत्र में यह भी स्पष्ट किया गया है कि सभी चिकित्सा इकाइयों के अधिकारी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य चिकित्सा/अधीक्षक यह सुनिश्चित करेंगे की कोई भी विभाग का कर्मचारी मतदान से वंचित न रह सके।
इसके बाद से चिकित्सा विभाग के कर्मचारी लगातार परेशान होने लगे थे कि कल अवकाश है या नहीं और वह वोट देने किस तरह से जाएंगे।
गृह जनपद से अन्य जनपदों में नौकरी कर रहे कर्मचारी वैलेट पेपर के माध्यम से अपनी लोकसभा क्षेत्र के लिए मतदान करेंगे।
राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी के प्राचार्य डॉक्टर अरुण जोशी जी से जब इस संदर्भ में हमने वार्ता करी तो उन्होंने कहा कि हमारा धर्म है मरीजों की सेवा करना और सरकार चुनना हमारा अधिकार,क्योंकि धर्म और अधिकार दोनों साथ-साथ निभाना हमारी जिम्मेदारी है इसलिए कल रोटेशन के आधार पर विभाग के प्रत्येक कर्मचारी को मतदान करने के लिए भेजा जाएगा,साथ ही किसी भी मरीज को परेशानी ना हो इसके लिए इमरजेंसी से लेकर ओपीडी रोजाना की तरह संचालित रहेगी
राज्य की तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहिए उत्तराखंड ब्रॉडकास्ट से खबरों के लिए संपर्क करें +917505446477,+919258656798
Discussion about this post