ऋषिकेश में एक व्यक्ति शीशमझाड़ी के स्वामी नारायण घाट पर गंगा में स्नान करने के दौरान डूब गया है।
आज शाम लगभग पौने पांच बजे ( sdrf) ढालवाला को सूचना मिली है। सूचना पर (sdrf ) इंचार्ज कविंद्र सजवाण के नेतृत्व में टीम संसाधनों के साथ मौके पर पहुंच गई।
जंहा गंगा में रेस्क्यू अभियान सुचारू है। जानकारी के अनुसार अमन पुत्र दिलशाद निवासी गली न0 06 शीशमझाड़ी, मुनि की रेती टिहरी गढ़वाल,दोस्तों के साथ घाट पर स्नान करने लगा इस बीच वह गंगा की धाराओं की चपेट में आ गया, और डूब गया।
Discussion about this post