ब्यूरो न्यूज़ उत्तराखंड ब्रॉडकास्ट
हल्द्वानी में बीते दिनों फिटनेस सेंटर में हुई वाहन स्वामियों के साथ मारपीट के मामले ने अब नया मोड़ लिया है,हल्द्वानी में रामपुर रोड बेलबाबा मंदिर के पास बने एक निजी कंपनी द्वारा हल्द्वानी की समस्त गाड़ियों की फिटनेस की जांच की जाती है,परंतु यहां पर फिटनेस के नाम पर अवैध वसूली का खुला धंधा किया जा रहा था जिन गाड़ियों की फिटनेस का चार्ज ₹1500 मात्र होता है लेकिन यहां पर वाहन स्वामियों से 10 से 15000 रुपए लिए जा रहे थे,किसी भी कबाड़ गाड़ी का आप पैसा देकर फिटनेस आसानी से कर सकते हैं।
बीते दिनों उक्त कंपनी द्वारा बाउंसर कर्मचारियों से एक वाहन स्वामी को पिटवा दिया गया,जो तुरंत न सिर्फ शहर की हलचल बना बल्कि स्वयं कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने फिटनेस सेंटर में अचानक छापा मार के सारी भ्रष्टाचार की जड़ों को खोद निकाला,स्वयं कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने पाया कि उक्त फिटनेस सेंटर में बेहद अनियमितताएं हैं,वाहन स्वामियों को लूटा जा रहा है खराब गाड़ियों की भी फिटनेस पैसा लेकर कर दी जा रही है।
अब हुई इस घटना के बाद आरटीओ एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा विभिन्न वाहन यूनियन के साथ बैठक की है,बैठक के बाद यह तय किया गया है कि रामपुर रोड बेलबाबा स्थित उक्त निजी कंपनी के फिटनेस सेंटर में अब वाहनों की फिटनेस नहीं होगी इस बंदे किया जाएगा।
साथ ही स्वयं परिवहन विभाग पूर्व की भांति गौलापार स्थित फिटनेस सेंटर में यह जांच करेगा,हालांकि देर शाम तक इसका लिखित आदेश नहीं आ सका है परंतु आज प्रातः उस आदेश की प्रति आ जाएगी यह कहा जा रहा है।
राज्य की तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहिए उत्तराखंड ब्रॉडकास्ट से,खबरों के लिए संपर्क करें +917505446477,+919258656798