ब्यूरो न्यूज़ उत्तराखंड ब्रॉडकास्ट
कुमाऊं के द्वार कहें जाने वाले हल्द्वानी में अब लड़कियां सुरक्षित नहीं हैं यह बड़ी चिंता का विषय हैं,बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ का नारा अर्थात ड्रामा करने वाली सरकार में ट्यूशन पढ़ने जाती नाबालिक असुरक्षित हैं,यह हल्द्वानी की इस घटना के बाद कहना पड़ रहा हैं।
हल्द्वानी में बीते रविवार दोपहर घर से संगीत की क्लास लेने निकली शहर के ही एक निजी विद्यालय की 11वि कक्षा में पढ़ने वाली एक 16 वर्षीय नाबालिक से वनभलपुरा रहने वाले एक मुस्लिम समुदाय के टेंपो चालक ने एक खाली प्लॉट में ले जाकर जबरदस्ती दुष्कर्म कर दिया,और मुंह खोलने पर जान से मारने की धमकी दे दी,मुस्लिम युवक की पहचान मो नदीम के नाम पर हुई हैं जो वनभलपुरा का रहने वाला हैं।
डरी सहमी छात्रा ने घर आकर अपने परिजनों को यह बात बताई तो परिजन लिखित शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंचे,पुलिस ने शहर के सीसीटीवी खंगाल कर फिलहाल युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हैं।
लेकिन इस घटना के बाद शहर में चर्चा और चिंता दोनों हैं, लोगों का मानना हैं इस घटना के बाद आखिर कैसे वह अपनी बेटियों को शिक्षा के लिए भेजे,क्या हमेशा शहर में घूमने के लिए लड़कियों को परिजनों को साथ लेकर निकलना होगा।
राज्य सरकार के बेटी सुरक्षा के सभी वादे धरातल पर शून्य नजर आते हैं,बेटियों के साथ राज्य में लगातार अत्याचार और दुष्कर्म की घटनाएं बड़ी हैं कई मामलों में तो सीधे तौर पर भाजपा के नेताओं के शामिल होने की खबर मिलती हैं न्याय बेटी को इस राज्य में कभी मिलेगा यह कह पाना अब थोड़ा मुश्की हैं क्योंकि अंकिता भंडारी मामला इतना अधिक उछलने के बाद भी सरकार बैकफुट पर रही,आज तक अंकिता के मां बाप न्याय की आस में बैठे हैं जबकि उसकी दादी ने प्राण त्याग दिए।
राज्य की तमाम खबरों को पढ़ने के लिए जुड़े रहिए उत्तराखंड ब्रॉडकास्ट से,खबरों के लिए संपर्क करें +917505446477,+919258656798
Discussion about this post