ब्यूरो न्यूज़ उत्तराखंड ब्रॉडकास्ट
कल पूरे देशभर में भाई बहन के अटूट प्रेम का पर्व रक्षाबंधन धूम धाम से मनाया जाना हैं सभी अपने लोग एक दूसरे को बधाई देने में व्यस्त होना शुरू हो चुके हैं,उत्तराखंड के डीजीपी अभिनव कुमार ने भी प्रदेश की बहनों के लिए बधाई संदेश जारी किया हैं।
इन दिनों कोलकाता में डॉक्टर और रुद्रपुर में नर्स की दुष्कर्म के बाद हत्या चर्चा का पहला विषय हैं और इन घटनाओं ने प्रदेश के बेटियों बहनों की सुरक्षा व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह लगा दिया हैं,यहीं कारण हैं की डीजीपी ने अपने बधाई संदेश में पुलिस जवानों से मीडिया बंधु डॉक्टर और नर्स के साथ रक्षाबंधन पर्व मनाने की अपील की हैं।
डीजीपी ने लिखा ….
प्रिय उत्तराखंड की बहनों,
रक्षाबंधन के अवसर पर मैं उत्तराखंड पुलिस के जवानों से अपील करता हूं कि वे इस पवित्र पर्व के उत्सव में महिला कर्मचारी जैसे नर्स डॉक्टर शिक्षक और मीडिया कर्मियों को आमंत्रित करें।
जिन पुलिस कर्मियों की ड्यूटी अस्पतालों और अन्य संस्थानों के पास हैं वे सभी सामुदायिक स्तर पर आयोजित हो रहे रक्षाबंधन समारोह में भाग लें।
मैं सभी महिलाओं को यह विश्वास दिलाना चाहता हूं की उत्तराखंड पुलिस आपकी सुरक्षा और संरक्षा के लिए दृढ़ संकल्प व 24 घंटे तत्पर है।
आपकी सुरक्षा हमारी प्राथमिकता