उत्तराखंड विधानसभा का मानसून सत्र आज से शुरू होने जा रहा है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (pushkar Singh dhami) गैरसैंण में पहुंच चुके हैं।
मानसून सत्र में धामी सरकार 5000 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश करेगी. कल शाम 6 बजे भराड़ीसैंण में सर्वदलीय बैठक हुई. 6 बजकर 30 मिनट पर कार्यमंत्रणा की बैठक हुई।
उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में विधानसभा के मानसून सत्र को लेकर के तैयारी पूरी हो चुकी है. विधानसभा भराड़ीसैंण में वीआईपी मूवमेंट शुरू हो चुका है. सीएम धामी गैरसैंण पहुंच चुके हैं।
बुधवार यानी आज से भराड़ीसैंण में विधानसभा का मानसून सत्र शुरू
उत्तराखंड विधानसभा का मानसून सत्र बुधवार 21 अगस्त से राज्य की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के भराड़ीसैंण में आयोजित होना है. इसको लेकर सभी तैयारियां भराड़ीसैंण विधानसभा भवन में पूरी हो चुकी हैं. कल से ही भराड़ीसैंण में वीआईपी मूवमेंट शुरू हो चुका है. भराड़ीसैंण में विधायकों और मंत्रियों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है.
भराड़ीसैंण में काम कर रही इतनी वर्कफोर्स
विधानसभा सचिवालय से मिली जानकारी के अनुसार भराड़ीसैंण में आयोजित होने जा रहे विधानसभा के मानसून सत्र को लेकर चमोली जिला प्रशासन द्वारा सभी व्यवस्थाएं की गई हैं. आपको बता दें कि भराड़ीसैंण में विधानसभा सत्र आयोजित किए जाने को लेकर 1000 से ज्यादा वर्कफोर्स काम कर रहा है. इसमें 500 से ज्यादा सुरक्षाकर्मी तैनात हैं. वहीं अन्य विभागों के भी सभी कर्मचारियों को मिलाकर 1000 से ज्यादा लोग विधानसभा सत्र को सुचारू ढंग से आयोजित किए जाने में अपनी भूमिका निभा रहे हैं।
Discussion about this post