उत्तराखंड जनपद पौड़ी का एक और लाल ड्यूटी के दौरान शहीद होने से शोक की लहर दौड़ गई है। जानकारी के मुताबिक यमकेश्वर के सिल्डी गांव के सैनिक आकाश भंडारी पंजाब के फिरोजपुर में ड्यूटी पर तैनात थे। जानकारी मिली कि शॉर्ट सर्किट की चपेट में आने से अजय की मौके पर ही मौत हो गई है।
आपको बता दे कि आकाश वर्ष 2017 में सेना में भर्ती: हुए थे। पुत्र के सेना में भर्ती होने के बाद आकाश के माता पिता व परिजन काफी खुश थे। उनके पिता अजय भंडारी दिल्ली के एक केंद्रीय संस्थान में तैनात हैं, जबकि आकाश की माता गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं और उनका दिल्ली के अस्पताल में ही उपचार चल रहा है। उनका पार्थिक शरीद उनके गांव लाया जा रहा है। इस खबर से समूचे यमकेश्वर क्षेत्र में शोक की लहर है। सेना के जवान की शहादत पर यम्केश्वर विधायक रेनू बिष्ट ने गहरा दुख जताते हुए संवेदनाएं व्यक्त की है।
Discussion about this post