पर्वतीय समाज पर टिप्पणी को लेकर मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल पर बढ़ा विवाद,रीजनल पार्टी ने मांगा इस्तीफा
विधानसभा सत्र के दौरान शहरी विकास व संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा पर्वतीय समाज के प्रति कथित अमर्यादित टिप्पणी करने पर राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी ने नाराजगी जताई है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवप्रसाद सेमवाल ने मंत्री से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने या इस्तीफा देने की मांग की है।
शिवप्रसाद सेमवाल ने कहा कि प्रेमचंद अग्रवाल का बयान पर्वतीय समाज के प्रति उनकी मानसिकता को दर्शाता है, जो अस्वीकार्य है। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी से अनुरोध किया कि यदि मंत्री माफी नहीं मांगते, तो उनके सदन में प्रवेश पर आगामी दो विधानसभा सत्रों के लिए प्रतिबंध लगाया जाए।
इसके अलावा, उन्होंने प्रेमचंद अग्रवाल के पूर्व कार्यकाल का हवाला देते हुए कहा कि पहले भी उनके कार्यकर्ताओं के बीच सड़क पर विवाद और अभद्र भाषा के मामले सामने आ चुके हैं, जिससे जनप्रतिनिधियों की छवि धूमिल होती है। उन्होंने इस तरह की घटनाओं पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।
रीजनल पार्टी ने चेतावनी दी कि यदि मंत्री अपने बयान पर खेद व्यक्त नहीं करते, तो प्रदेशभर में उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जाएगा, जिसमें उनका पुतला दहन किया जाएगा। साथ ही, मुख्यमंत्री से उन्हें मंत्रिमंडल से हटाने की मांग की जाएगी।