देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम करवट लेने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार, 26 फरवरी से 1 मार्च के बीच राज्य के कई हिस्सों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है। इससे तापमान में गिरावट आएगी और कड़ाके की ठंड पड़ सकती है।
इन जिलों में बारिश-बर्फबारी का येलो अलर्ट
मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक, उत्तरकाशी, टिहरी, रुद्रप्रयाग, चमोली और देहरादून के ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है। वहीं, हरिद्वार, पौड़ी, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं।
3200 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी होने की संभावना है। मौसम विभाग ने 28 फरवरी के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिससे मौसम और ज्यादा खराब हो सकता है।
पश्चिमी विक्षोभ रहेगा प्रभावी
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ 26 फरवरी से 1 मार्च तक सक्रिय रहेगा, जिससे राज्यभर में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। खासतौर पर उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, टिहरी, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों में भारी बर्फबारी हो सकती है।
मौसम विभाग ने लोगों को सावधानी बरतने और ऊंचाई वाले इलाकों में अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी है।