You might also like
खटीमा तहसील प्रशासन, शिक्षा विभाग और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में खटीमा क्षेत्र के नौ अवैध रूप से संचालित मदरसों को सील कर दिया गया। मंगलवार को एसडीएम रविंद्र बिष्ट के नेतृत्व में यह अभियान चलाया गया, जिसमें खंड शिक्षा अधिकारी, राजस्व विभाग और बड़ी संख्या में पुलिस व पीएसी बल शामिल रहे।
जांच में सभी मदरसे पाए गए अवैध
प्रशासन ने खटीमा, झनकईया, नानकमत्ता और सितारगंज थानों की पुलिस फोर्स के साथ मिलकर गौटिया, इस्लामनगर, भगचूरी, कंचनपुरी, चारूबेटा और लोहियाहेड में संचालित मदरसों की जांच की। जांच में ये सभी बिना किसी मान्यता के अवैध रूप से संचालित पाए गए, जिसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में इन्हें सील कर दिया गया।
छात्र-छात्राओं का होगा पुनः नामांकन
इन मदरसों में पढ़ रहे ऐसे छात्रों की सूची तैयार की गई, जो किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय में नामांकित नहीं थे। प्रशासन ने शिक्षा विभाग को निर्देश दिए हैं कि इन बच्चों को नजदीकी राजकीय स्कूलों में प्रवेश दिलाया जाए ताकि उनकी पढ़ाई प्रभावित न हो।
एसडीएम रविंद्र बिष्ट ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि यह कार्रवाई शिक्षा व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने और अवैध संस्थानों पर रोक लगाने के उद्देश्य से की गई है। प्रशासन आगे भी ऐसे मामलों पर सख्त कदम उठाएगा।
Discussion about this post