You might also like
उत्तराखंड सरकार ने प्रदेशवासियों के हित में एक अहम फैसला लिया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशानुसार 15 मार्च 2025 (शनिवार) को पर्वतीय होली के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।
किन संस्थानों में रहेगा अवकाश?
यह अवकाश प्रदेश के सभी सरकारी और गैर-सरकारी कार्यालयों, शिक्षण संस्थानों एवं विद्यालयों में लागू रहेगा। हालांकि, बैंक, कोषागार और उप कोषागार इस अवकाश के दायरे में नहीं आएंगे।
पर्वतीय संस्कृति के सम्मान में बड़ा निर्णय
प्रदेश सरकार का यह निर्णय उत्तराखंड की पारंपरिक पर्वतीय होली के संरक्षण और उसे हर्षोल्लास के साथ मनाने के उद्देश्य से लिया गया है। यह कदम जनभावनाओं के अनुरूप पर्वतीय संस्कृति और परंपराओं के सम्मान को बढ़ावा देने का कार्य करेगा।
प्रदेशभर में पर्वतीय होली की अनूठी परंपरा है, जिसमें खड़ी होली, बैठकी होली और महिला होली जैसे रंगारंग आयोजन होते हैं। सरकार के इस फैसले से लोगों को अपने परिवार और समुदाय के साथ इस त्योहार को पूरे उत्साह से मनाने का अवसर मिलेगा।