अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स में सीबीआई के छापे के बाद सीबीआई ने पांच अधिकारियों के खाते सीज करने के निर्देश दिए है।
गौरतलब है कि 24 अप्रैल को सीबीआई ने ऋषिकेश के पांच अधिकारियों समेत 7 लोगों के खिलाफ दो अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए हैं। जिसको लेकर एम्स प्रशासन में हड़कंप मच गया है। यह मुकदमे एम्स परिसर में एक दवा की दुकान खोलने और मेडिकल उपकरणों में खरीद में कथित भ्रष्टाचार के आरोप के चलते मुकदमे दर्ज किए गए हैं।
इस प्रकरण में सीबीआई पांचो अधिकारियों के पीएनबी पशुलोक शाखा में खुले खातों को सीज करने के लिए पहुंची लेकिन सीबीआई के डीएसपी रैंक के अधिकारी का आदेश लाने के लिए कहा गया । जैसे ही डीएसपी रैंक के अधिकारी का आदेश आता है तो तुरंत पांचों अधिकारियों के खाते सीज कर दिए जाएंगे।
आपको बता दे कि इस प्रकरण में एम्स के pro हरीश थपलियाल ने कहा कि मामले की जांच सीबीआई कर रही है। जांच में सीबीआई को जिस चीज की जरूरत हो रही है। वह अब अपने हिसाब उस पर कारवाही कर रही है। अगर बैंक को सीबीआई ने खाते शीज करने के आदेश दिए हैं। तो वह उनका जांच का विषय हो सकता है।