Inspector Booked After Domestic Abuse Allegations by Wife
विवाह में धोखाधड़ी का आरोप
Alleged Fraud in Marriage
रुद्रपुर पुलिस में तैनात इंस्पेक्टर ए.के. सिंह और उनकी मां के खिलाफ एक महिला ने गंभीर आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है। पीड़िता का कहना है कि उसका विवाह 18 फरवरी 2019 को आशुतोष कुमार सिंह (निरीक्षक, उत्तराखंड पुलिस) के साथ मथुरा में हुआ था। विवाह के समय आशुतोष ने अपनी पहली पत्नी से तलाक हो जाने की जानकारी दी थी, लेकिन यह नहीं बताया कि उसका दूसरा विवाह और तलाक अभी लंबित है।
बेटी जन्म पर उत्पीड़न और प्रताड़ना
Abuse After Birth of Daughters
पीड़िता ने बताया कि 8 सितंबर 2019 को उनकी पहली बेटी का जन्म हुआ, जिसके बाद सास ने ताने देने शुरू कर दिए। 6 सितंबर 2021 को दूसरी बेटी के जन्म के बाद मानसिक प्रताड़ना और भी बढ़ गई। पति और सास बार-बार बेटा पैदा करने का दबाव बनाते रहे।
देहरादून भेजकर अकेला छोड़ा
Abandoned in Dehradun
पति द्वारा देहरादून में एक फ्लैट दिलवाकर पीड़िता को अकेला छोड़ दिया गया। पति कभी मिलने नहीं आया। एक बार फोन पर बातचीत के दौरान पति की दूसरी महिला से बातचीत सामने आई। जब पीड़िता ने इस पर सवाल किया, तो मारपीट की गई और खर्चा देना भी बंद कर दिया गया।
जंगल में जान से मारने की धमकी
Death Threat in Forest Incident
मार्च 2023 में पति आशुतोष ने आईटीआई ले जाते वक्त जंगल में गाड़ी रोककर रिवॉल्वर तान दी और कहा कि वह उसे मार देगा। बेटी के रोने पर ही वह रुका। इसके बाद उसे बच्चों सहित खटीमा छोड़ दिया गया।
स्त्रीधन और कागजात जब्त करने का आरोप
Confiscation of Jewellery and Documents
पीड़िता का आरोप है कि उसकी सास ने देहरादून के घर से बिना बताए उसका स्त्रीधन, शादी के दस्तावेज, फोटो और गहने जब्त कर लिए और मकान किराए पर दे दिया।
लिव-इन के लिए जबरन दस्तावेजों पर साइन
Forced Signatures on Live-in Documents
पति द्वारा आईटीआई पोस्टिंग के दौरान इनकम टैक्स का बहाना कर कुछ सादे और लिखे कागजों व स्टांप पर साइन करवा लिए गए। बाद में पता चला कि ये कागजात लिव-इन रिलेशनशिप के थे, जिसमें धोखाधड़ी से साइन कराए गए थे।
तलाक के बदले ऑफर और धमकी
Divorce Offer and Threats
पति के दोस्त ने पीड़िता को तलाक के बदले 2BHK फ्लैट और दोनों बेटियों के लिए 10-10 लाख रुपए देने का प्रस्ताव दिया। साथ ही यह भी कहा गया कि अगर तलाक नहीं दिया, तो अंजाम बुरा होगा।
अब पत्नी को जान का खतरा
Now Facing Threat to Life
पीड़िता का कहना है कि पति ने संभवतः बिना उसकी सहमति के चौथी शादी कर ली है और अब उससे छुटकारा पाना चाहता है। उसे और उसकी नाबालिग बेटियों को जान का खतरा है।
इंस्पेक्टर की मां ने बहू के खिलाफ दर्ज कराया पलटवार केस
Inspector’s Mother Files Counter-Case Against Daughter-in-law
इंस्पेक्टर की मां शकुंतला देवी ने कोर्ट के आदेश पर बहू बैजन्ती चंद और उसके पिता हर्ष बहादुर चंद के खिलाफ केस दर्ज कराया है। उन्होंने आरोप लगाया कि बैजन्ती पिछले डेढ़ साल से ग्राउंड फ्लोर पर रह रही है और उन्हें गोली मारने, तेजाब डालकर जलाने की धमकी देती है। साथ ही दो करोड़ रुपए और एक फ्लैट की मांग कर रही है।
मारपीट और गाली-गलौज का आरोप
Assault and Verbal Abuse Allegations
शकुंतला देवी ने बताया कि 18 मार्च 2025 को बैजन्ती ने उनसे और उनके पति से मारपीट की, गाड़ी पर गमला फेंका और जान से मारने की धमकी देकर चली गई। पुलिस ने इस मामले में भी केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।