You might also like
हरिद्वार के रुड़की क्षेत्र में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां जमीन धोखाधड़ी के आरोप में 13 महीने से जेल में बंद अनीस नामक व्यक्ति की रिहाई के बाद समर्थकों ने कानून को ठेंगा दिखा दिया। अनीस ने खुद को विधायक का प्रतिनिधि बताया और जेल से बाहर निकलते ही काले रंग की लग्जरी कार में हूटर बजाकर निकला।
आतिशबाजी, नारेबाजी और VIP अंदाज़ में स्वागत
जैसे ही अनीस जेल से बाहर आया, दर्जनों समर्थकों ने फूल मालाओं से उसका स्वागत किया और ‘जिंदाबाद’ के नारे लगाए। यही नहीं, जेल के बाहर आतिशबाजी भी की गई और सरेआम कानून की धज्जियां उड़ाई गईं।
वायरल वीडियो के आधार पर FIR दर्ज
इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई। एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने बताया कि गंगनहर कोतवाली के एसएसआई अजय शाह की ओर से अनीस और उसके 80-100 समर्थकों पर मामला दर्ज किया गया है।
‘ऑपरेशन लगाम’ के बीच VIP तामझाम सवालों के घेरे में
जिले में पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन लगाम’ के बावजूद इस तरह खुलेआम कानून का उल्लंघन होना व्यवस्था पर सवाल उठाता है। वीडियो में अनीस जिस कार से रवाना हुआ, उस पर विधायक प्रतिनिधि की नेम प्लेट लगी थी, और हूटर भी बज रहा था।
FIR के बाद फरार हुआ अनीस
जैसे ही मामला दर्ज हुआ, आरोपी अनीस फरार हो गया है। पुलिस उसकी तलाश में लगातार दबिश दे रही है।
Discussion about this post