देहरादून: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर अब चुनावी गतिविधियों ने गति पकड़ ली है। नैनीताल हाईकोर्ट की स्पष्टता के बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने 14 जुलाई दोपहर 2 बजे से चुनाव चिन्ह आवंटन की प्रक्रिया को फिर से शुरू कर दिया है, जो शाम 6 बजे तक चलेगी, जबकि बचे हुए प्रत्याशियों को 15 जुलाई सुबह 8 बजे से कार्य समाप्ति तक चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे।
हाईकोर्ट में सुनवाई के चलते रुकी थी प्रक्रिया
गौरतलब है कि पहले चरण के तहत 14 जुलाई को ही चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाने थे, लेकिन चुनाव से जुड़ा मामला नैनीताल हाईकोर्ट में विचाराधीन होने के कारण राज्य निर्वाचन आयोग ने 13 जुलाई को प्रक्रिया पर रोक लगा दी थी।
निर्वाचन आयोग ने कोर्ट को भेजा स्पष्टीकरण पत्र
राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राहुल कुमार गोयल के अनुसार, 11 जुलाई को हाईकोर्ट के फैसले के बाद आयोग ने 13 जुलाई को एक पत्र दाखिल कर स्थिति स्पष्ट की थी। आयोग ने अदालत को अवगत कराया कि उस फैसले से चुनाव प्रक्रिया प्रभावित हो रही है और उसमें संशोधन आवश्यक है।
हाईकोर्ट ने दी प्रक्रिया जारी रखने की अनुमति
14 जुलाई को नैनीताल हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान यह स्पष्ट कर दिया गया कि कोर्ट ने पंचायत चुनाव की प्रक्रिया पर कोई रोक नहीं लगाई है। कोर्ट की रोक सिर्फ 6 जुलाई को जारी आयोग के विशेष आदेश पर है, न कि पूरी चुनावी प्रक्रिया पर। इसके बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने अधिसूचना के अनुसार चिन्ह आवंटन कार्यवाही शुरू करने का निर्णय लिया।
Discussion about this post