बड़ी राहत: डीएम सविन बंसल ने बदली एक लाचार मां की किस्मत, तीन बच्चों को मिला छात्रावास में दाखिला
देहरादून: जनता दर्शन में एक मां की गुहार रंग लाई। जिला प्रशासन ने मानवीय संवेदनाओं का परिचय देते हुए चंदुल नामक महिला के तीन बच्चों को आवासीय छात्रावास में दाखिला दिलवाकर उनके उज्जवल भविष्य की राह आसान कर दी है।
देहरादून की रहने वाली चंदुल ने 21 जुलाई को जनता दर्शन में जिलाधिकारी सविन बंसल से मुलाकात की थी। उसने बताया कि उसके तीन बच्चे — राहुल कुमार (कक्षा 7), विकास (कक्षा 5) और आकाश (कक्षा 3) — सरकारी स्कूल में पढ़ते हैं। पति अपाहिज हैं और कामकाज करने में असमर्थ हैं। चंदुल खुद घरों में चौका-बर्तन कर जैसे-तैसे बच्चों का पालन-पोषण करती है। लेकिन लगातार बीमार रहने के कारण अब काम करना भी मुश्किल होता जा रहा है। ऐसे में बच्चों की पढ़ाई को लेकर उसे गहरी चिंता थी।
इस भावुक अपील पर संजीदगी दिखाते हुए डीएम सविन बंसल ने तत्काल निर्देश जारी किए। प्रशासन की टीम ने तत्परता दिखाते हुए तीनों बच्चों को नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय छात्रावास में दाखिला दिलवाया।
-
राहुल कुमार (कक्षा 7) को नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय छात्रवास, जस्सोवाला, विकासनगर
-
विकास (कक्षा 5) और आकाश (कक्षा 3) को नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय छात्रवास, कौलागढ़ में दाखिल किया गया।
मानवीय संवेदनाओं से भरा प्रशासनिक निर्णय
चंदुल जैसी जरूरतमंद महिला के लिए यह फैसला किसी वरदान से कम नहीं। जिला प्रशासन ने न सिर्फ उसकी पीड़ा सुनी, बल्कि त्वरित कार्रवाई करते हुए बच्चों की शिक्षा की जिम्मेदारी अपने कंधों पर ले ली।
“स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार और न्याय – एक ही छत के नीचे”
डीएम सविन बंसल के नेतृत्व में जिला प्रशासन निरंतर जरूरतमंदों के जीवन में आशा की किरण जगा रहा है। जनहित में उठाए गए कदम अब सिर्फ घोषणाएं नहीं, बल्कि धरातल पर न्याय की गारंटी बनते जा रहे हैं।
Discussion about this post