रुद्रपुर/केलाखेड़ा। उधम सिंह नगर जिले के केलाखेड़ा थाना क्षेत्र में बीडीसी सदस्य के लापता होने के मामले ने सियासी माहौल गरमा दिया है। मंत्री पुत्र, ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशी और पूर्व चेयरमैन सहित तीन लोगों के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस ने लापता सदस्य की तलाश तेज कर दी है।
भव्वा नगला ग्राम निवासी मो. रफी पुत्र हसीतुल्ला ने केलाखेड़ा थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि 31 जुलाई को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जीत के बाद वह और उनका पुत्र नफीस अली (नवनिर्वाचित बीडीसी सदस्य) घर लौट रहे थे। इसी दौरान तिराहे पर पूर्व चेयरमैन हामिद, बाजपुर ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशी जोरावर सिंह भुल्लर और बिलासपुर निवासी बलदेव सिंह औलख के पुत्र ने तमंचे के बल पर नफीस अली का अपहरण कर लिया।
शिकायतकर्ता का कहना है कि आरोपियों ने नफीस को जबरन गाड़ी में डालकर ले जाते समय धमकी दी कि “पुलिस हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकती।” रफी के अनुसार, घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को तुरंत दी गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने आशंका जताई है कि उनके पुत्र के साथ अनहोनी हो सकती है।
इस मामले में एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि रफी की तहरीर पर तीनों आरोपियों के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। नफीस अली की सकुशल बरामदगी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान किसी भी तरह की अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
Discussion about this post