UKSSSC ग्रुप सी भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। इस हाई-प्रोफाइल केस के मास्टरमाइंड खालिद को हरिद्वार पुलिस ने दबोच लिया है। खालिद की गिरफ्तारी को इस पूरे भर्ती घोटाले की सबसे बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है, क्योंकि अब उम्मीद है कि इससे कई अहम राज़ खुल सकते हैं।
मोबाइल फोन बना गिरफ्तारी की कुंजी
सूत्रों के मुताबिक खालिद लगातार मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर रहा था। पुलिस और जांच एजेंसियों ने उसके मोबाइल लोकेशन व गतिविधियों को ट्रैक किया और फिर हरिद्वार में दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया।
हालांकि, खालिद के मोबाइल से क्या-क्या अहम जानकारियां निकलेंगी, यह विस्तृत जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।
एसएसपी अजय सिंह ने खुद की निगरानी
खालिद की गिरफ्तारी में किसी तरह की चूक न हो, इसके लिए हरिद्वार में की गई कार्रवाई की निगरानी खुद एसएसपी अजय सिंह ने की। फिलहाल आरोपी को हरिद्वार से देहरादून ट्रांसफर करने की तैयारी चल रही है, जहां उससे SIT और STF की टीमें गहन पूछताछ करेंगी।
भर्ती घोटाले के राज़ खुलने की उम्मीद
खालिद को इस पूरे पेपर लीक नेटवर्क का मुख्य खिलाड़ी माना जा रहा है। उसकी गिरफ्तारी के बाद अब यह साफ हो सकेगा कि इस घोटाले में किन-किन बड़े नामों की संलिप्तता रही है और कैसे उत्तराखंड के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया गया।
Discussion about this post