You might also like
देहरादून: भाजपा ने उत्तराखंड में अपने प्रदेश प्रवक्ताओं की नई सूची जारी कर दी है। प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने बताया कि यह निर्णय प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के निर्देशानुसार लिया गया।
चौहान ने कहा कि नियुक्त किए गए प्रवक्ता पार्टी की नीतियों और कार्यक्रमों को जनता तक प्रभावी ढंग से पहुँचाने का कार्य करेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि इस सूची को पार्टी की प्रदेश इकाई के स्तर पर विचार-विमर्श के बाद अंतिम रूप दिया गया है।
सूत्रों के अनुसार, जल्द ही प्रवक्ताओं को उनकी जिम्मेदारियों के अनुरूप मीडिया से संवाद करने के दिशा-निर्देश भी जारी किए जाएंगे।
यह नई टीम भाजपा की प्रदेश स्तर पर मीडिया और जनसम्पर्क को और मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।













Discussion about this post