Rishikesh News Today: तीर्थनगरी ऋषिकेश (Rishikesh) से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां अवैध शराब की तस्करी (Illegal Liquor Smuggling) के लिए तस्करों ने अब ऑनलाइन डिलीवरी कंपनियों के बैग (Online Delivery Bags) का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है।
आबकारी विभाग (Excise Department) की टीम ने एक ऐसे ही मामले का खुलासा किया है, जिसने सभी को चौंका दिया।
Blinkit Delivery Bag में छिपाई गई थी अंग्रेजी शराब
जानकारी के मुताबिक, आबकारी विभाग की इंस्पेक्टर प्रेरणा बिष्ट (Inspector Prerna Bisht) को चंद्रेश्वर नगर (Chandreshwar Nagar) क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री की सूचना मिली थी।
सूचना पर कार्रवाई करते हुए टीम ने संदिग्ध दुकान पर छापा मारा (Excise Raid in Rishikesh)। छानबीन के दौरान वहां Blinkit कंपनी का डिलीवरी बैग (Blinkit Bag) मिला।
जब टीम ने बैग को खोला तो उसमें से एक पेटी से अधिक अंग्रेजी शराब के क्वार्टर (English Liquor Bottles) बरामद हुए।
ऑनलाइन डिलीवरी बैग से देता था पुलिस को धोखा
आरोपी की पहचान अंकित कुमार के रूप में हुई है।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह Blinkit के बैग का इस्तेमाल कर पुलिस और आबकारी विभाग को गुमराह करता था।
डिलीवरी एजेंट जैसा दिखने के कारण वह आसानी से भीड़ में निकल जाता था और किसी को शक नहीं होता था।
यह नया तरीका दिखाता है कि अवैध शराब कारोबारी अब पुलिस की निगरानी से बचने के लिए हाई-टेक तरीके अपना रहे हैं।
लेडी इंस्पेक्टर की सूझबूझ से हुआ बड़ा खुलासा
आबकारी विभाग की इंस्पेक्टर प्रेरणा बिष्ट ने बताया कि
“हमें मुखबिर से सूचना मिली थी कि चंद्रेश्वर नगर क्षेत्र में अवैध शराब बेची जा रही है। जब हमने छापा मारा तो ब्लिंकिट कंपनी का बैग मिला। जांच में बैग के अंदर भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद हुई। आरोपी अंकित कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है।”
आबकारी विभाग ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया (Case Registered) है।
Blinkit के नाम पर बढ़ रहा विरोध
ऋषिकेश में Blinkit और अन्य डिलीवरी ऐप्स के खिलाफ पहले से ही विरोध (Protest Against Blinkit in Rishikesh) चल रहा है।
ऋषिकेश नगर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष ललित मोहन मिश्रा ने कहा कि
“आजकल लोग ऑनलाइन डिलीवरी का खूब इस्तेमाल कर रहे हैं, लेकिन कुछ लोग इसका गलत फायदा उठाकर अवैध काम कर रहे हैं। आबकारी विभाग की कार्रवाई सराहनीय है।”







Discussion about this post