देहरादून। श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड हेल्थ साइंसेज (SGRRIMHS) में आयोजित तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता एटलिटिका-2025 का शनिवार को भव्य और रंगारंग समापन हुआ। विभिन्न एथलेटिक्स और टीम स्पर्धाओं में शानदार प्रदर्शन करते हुए एमबीबीएस 2021 बैच ने ओवरऑल चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया।
एथलेटिक्स स्पर्धाओं में दिखा प्रतिभा का दमखम
प्रतियोगिता के अंतिम दिन खेले गए मुकाबलों में खिलाड़ियों ने जबरदस्त उत्साह और खेल भावना का परिचय दिया।
- बालिका वर्ग 800 मीटर दौड़ में एमबीबीएस 2021 बैच की निवेदिता घुघतियाल ने स्वर्ण पदक जीतकर अपनी श्रेष्ठता साबित की।
- बालिका वर्ग 200 मीटर दौड़ में प्राणवी शर्मा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।
- बालक वर्ग 400 मीटर रिले दौड़ में एमबीबीएस 2022 बैच के लविश कटारिया, अभय सिंह रावत, सभ्य सांची और आदित्य पंत की टीम ने खिताबी जीत दर्ज की।
- बालिका वर्ग 400 मीटर रिले दौड़ में एमबीबीएस 2021 बैच की प्राणवी शर्मा, ईशा जोशी, निवेदिता घुघतियाल और अक्षिता चौहान की टीम विजेता रही।
रस्साकशी में भी एमबीबीएस 2021 का दबदबा
रस्साकशी प्रतियोगिता में बालिका एवं बालक, दोनों वर्गों में एमबीबीएस 2021 बैच के छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया और ओवरऑल चैंपियनशिप को और मजबूत किया।
विजेताओं को किया गया सम्मानित
समापन समारोह में संस्थान के प्राचार्य डॉ. अशोक नायक, श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार मलिक एवं खेल आयोजन समिति के चेयरपर्सन डॉ. संजय साधु ने विजेता एवं प्रतिभागी खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
खेल भावना जीवन का आधार: डॉ. अशोक नायक
समापन समारोह को संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉ. अशोक नायक ने कहा कि खेलों में जीत-हार से अधिक महत्वपूर्ण खेल भावना होती है। उन्होंने कहा कि खेल हमें अनुशासन, टीमवर्क, आत्मविश्वास और धैर्य सिखाते हैं, जो जीवन के हर क्षेत्र में सफलता के लिए आवश्यक हैं।
उन्होंने सभी खिलाड़ियों की सराहना करते हुए कहा कि प्रतियोगिता में भाग लेना ही अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है और हर खिलाड़ी विजेता है जिसने मैदान पर अपना सर्वश्रेष्ठ दिया।
बड़ी संख्या में मौजूद रहे शिक्षक एवं अधिकारी
इस अवसर पर एटलिटिका-2025 के को-चेयरपर्सन डॉ. तारिक मसूद, डॉ. पुनीत ओहरी, डॉ. आर.के. वर्मा, डॉ. हरमीत कौर, डॉ. शालू बाबा, डॉ. मनाली, डॉ. जसप्रीत सिंह, डॉ. वाणी शर्मा, डॉ. शाह आलम, डॉ. रणधीर सिंह, सत्य प्रकाश जोशी सहित श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, डीन एवं फैकल्टी सदस्य उपस्थित रहे।
एटलिटिका-2025 ने बढ़ाया खेलों के प्रति उत्साह
एटलिटिका-2025 ने न केवल विद्यार्थियों में खेल प्रतिभा को मंच दिया, बल्कि आपसी सौहार्द, टीम स्पिरिट और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना को भी मजबूत किया। संस्थान प्रबंधन ने भविष्य में भी इस तरह के आयोजनों को और व्यापक रूप देने की प्रतिबद्धता जताई।












Discussion about this post