उत्तराखण्ड विशेष अधीनस्थ शिक्षा (प्रवक्ता संवर्ग-समूह ‘ग) सेवा (सामान्य एवं महिला शाखा) परीक्षा- 2020 के दिनांक 28.10.2021 से 31.10.2021 तक सम्पन्न मुख्य परीक्षा एवं दिनांक 07 मार्च, 2022 से दिनांक 28 मार्च, 2022 तक तथा दिनांक 20 मई, 2022 को सम्पन्न अभिलेख सत्यापन के आधार पर विषयवार मेरिट एवं वरीयता के अनुसार रिक्त पदों के सापेक्ष निम्नलिखित अनुक्रमांकों के अभ्यर्थियों को उनके श्रेष्ठताक्रम में चयनित घोषित किया जाता है।
Discussion about this post