हत्या के मामले आय दिन बढ़ते ही जा रहे है। थमने का नाम नहीं ले रहे है। वही खबर लखनऊ से आई है जहां पर 16 साल के एक बेटे ने अपनी मां की गोली मारकर हत्या कर दी।
आपको बता दे कि किशोर को मोबाइल पर पब्जी गेम खेलने की लत लगी थी। जब मां ने बेटे को गेम खेलने से मना किया तो बेटे ने अपनी ही मां की गोली मारकर हत्या कर दी और शव को 3 दिन तक घर में छिपाए रहा किशोर ने अपनी छोटी बहन को भी धमकी देकर उसे चुप रहने पर विवश कर दिया।
मंगलवार रात जब दुर्गन्ध बर्दाश्त नहीं हुई तो किशोर ने पिता को फोन कर घटना की जानकारी दी और कहा कि एक युवक ने मां की हत्या कर दी। पुलिस जब सूचना पर पहुंचे तो पूछताछ में घटना का राज फाश हुआ।
आपको बता दे कि यह घटना लखनऊ के पीजीआई क्षेत्र की है किशोर दसवीं कक्षा का छात्र है और उसे मोबाइल पर बैटलग्राउंड गेम खेलने की लत थी।
किशोर के पिता सेना में जेसीओ के पद पर बंगाल के आसनसोल में तैनात है। बेटा यहां मां और बहन के साथ रह रहा था। शनिवार रात उसने पिता की लाइसेंसी पिस्टल से सर में गोली मारकर मां की हत्या कर दी। घटना के समय बहन दूसरे कमरे में थी,गोली की आवाज सुनकर वह भागकर कमरे में पहुंची तो पूरा दृश्य देखकर दहल गई।
किशोर ने बहन को भी जान से मारने की धमकी देकर चुप करा दिया,उसके बाद वह 3 दिन तक शव को घर में रखे रहा।
मंगलवार को जब शव की दुर्गंध ज्यादा हो गई तब उसने अपने पिता को फोनकर कर कहा कि एक युवक घर में आया और उसने मुझे और बहन को कमरे में बंद कर दिया,इसके बाद मां को गोली मार दी।
वह 2 दिन तक यहां रुका और शोर मचाने पर मारने की धमकी दी। मंगलवार को जब वह चला गया तो मैं आपको सूचना दे रहा हूं।
यह सुनते ही पिता ने पुलिस और पड़ोसियों को घटना की जानकारी दी। कमरे से पिस्टल भी बरामद कर ली गई है।
पुलिस के मुताबिक पूछताछ में किशोर ने पुलिस को भी काफी गुमराह करने की कोशिश की, इसके बाद थाने ले जाकर गहन पुछताछ की गई,वही उसकी बहन से अलग पूछताछ की गई तो बहन ने सारी घटना बताई।