पर्यटन नगरी नैनीताल में बीती रात्रि एक होटल में सैलानियों एवं होटल कर्मियों के बीच मारपीट हो गई जिसमे 2 सैलानियों एवं दो होटल कर्मी चोटिल हो गए।
जानकारी के अनुसार नगर के अयारपाटा स्थित होटल में रुके मध्य प्रदेश के सैलानियों के बच्चे का स्वास्थ्य खराब हुआ। इस पर वह बच्चे के लिए दवा लेने होटल की पार्किंग में खड़ी अपनी कार के पास पहुंचे तो कार के आगे दो गाड़ियां खड़ी थीं। इस पर उन्होंने होटल कर्मियों से कारें हटवाने को कहा तो होटल कर्मियों को संबंधित कार मालिकों से संपर्क कर कारें हटवाने में देरी हो गई इसी बात को लेकर
सैलानी आक्रोशित हो गए। जिस कारण सैलानियों और होटल कर्मियों में मारपीट हो गई। जिसमे चार लोग गम्भीर रूप से चोटिल हो गए।
मारपीट में मध्य प्रदेश निवासी 31 वर्षीय सैलानी लक्ष्य और 27 वर्षीय अजेंद्र तथा होटल कर्मी 32 वर्षीय संदीप और 20 वर्षीय राहुल चोटिल हो गए। उन्हें उपचार के लिए बी.डी पांडे जिला चिकित्सालय जाना पड़ा।
सूचना मिलने पर होटल पहुंची पुलिस होटल के सीसीटीवी के फुटेज खंगालने के साथ दोनों पक्षों से बात कर मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि अन्य सैलानियों ने भी इस मामले में इन सैलानियों पर सुबह से अभद्रता करने का आरोप भी लगाया है।