देहरादून- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने सरकारी बैठकों में होने वाले फिजूलखर्ची पर रोक लगाने के निर्देश दिए हैं साथ ही मुख्यमंत्री (Pushkar Singh Dhami) ने मुख्य सचिव सहित सभी जिलों के अधिकारियों को निर्देशित किया की सभी बैठेके प्राइवेट होटलों या निजी स्थानों पर नहीं बल्कि सरकारी हॉल में कराई जाए।
साथ ही निर्देश दिए गए हैं कि अब जो सरकारी बैठकों में स्वागत में बुके दिए जाते हैं और चाय बिस्किट दिए जाते हैं इन सब पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
साथ ही मुख्य सचिव ने बैठक में बुके की परंपरा और चाय पानी परोसने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। यही नहीं बैठकों को और प्रभावी बनाने के लिए बैठकों के एजेंडो पर सहमति बिंदु हर हाल अगले दिन जारी करने होंगे। मुख्य सचिव ने बैठकों में स्वागत समय की औपचारिकता को खत्म करने के निर्देश दिए हैं।
मुख्य सचिव ने चाय की परंपरा को भी गलत ठहराते हुए कहा है कि अपरिहार्य स्थिति में ही बीच में पानी दिया जाएगा नहीं तो बैठक पूर्ण रूप से बिंदुवार और पहले से की गई तैयारियों के आधार पर होगी। मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि प्रस्तुतीकरण में भी ज्यादा समय लग रहा है। वह परंपरा बिल्कुल गलत है बैठक के बिंदु पर पर्याप्त चर्चा करने के लिए भविष्य में जो भी बैठक होगी, उसमें पूरी तैयारी के साथ पॉइंट ग्राफिक्स सांकेतिक छाया चित्रों और न्यूनतम आंकड़ों के साथ प्रस्तुतीकरण तैयार किया जाएगा जीससे ज्यादा समय बर्बाद न हो।