देहरादून: उत्तराखण्ड परिवहन विभाग ने सार्वजनिक परिवहन के किराये में बढ़ोतरी की है।परिवहन विभाग ने किराया में 25 प्रतिशत तक की बढ़ोत्तरी करने का फैसला लें लिया गया है।
आपको बता दे कि काफी समय से रोडवेज कर्मचारियों के साथ-साथ प्राइवेट ऑपरेटर्स भी लगातार किराए को बढ़ाने की मांग कर रहे थे जिसको लगातार टाला जा रहा था लेकिन अब इसपर फैसला लें लिया गया है।
रोडवेज बस से लेकर विक्रम, टैक्सी – मैक्स से सफर करने पर अब आपको 20 से 25 प्रतिशत तक ज्यादा पैसे देने पड़ी पड़िंगे साथ ही एसी, वाल्वो की बस से सफर करेंगे तो 80 से 95 रूपये तक ज्यादा देने पड़ेगे,
ऑटो-रिक्शा में पहले 2 किमी तक 60 रूपये और उसके बाद 18 रूपये पर-किलोमीटर की दर से किराया लिया जा सकेगा,साथ ही 5 से 7 सीटर क्षमता वाले 3 पहिला गाड़ियों पर 2 किलोमीटर पर 50 रूपये किराया लिया जा सकेगा।
- बस और टैक्सियों का किराये में लगभग 22 % बढ़ोत्तरी
- चारधाम हेतु संचालित बसों के किराए में 27 % बढ़ोत्तरी
- ऑटो और तिपहिया वाहनों के किराए में 15 से 18 %
- माल भाड़ा 2016 से नहीं बढ़ाया गया था।अब भाड़े में 38%की वृद्धि
- परिवहन निगम अधिकतम 20 % कर्मचारी कल्याण अधिभार आरोपित कर सकता है
- ई रिक्शा, किराए पर चलने वाले दुपहिया वाहनों, और एम्बुलेंस के लिए पहली बार किराए की दरें निर्धारित की गई हैं