सोशल मीडिया पर इस युवा ने आजकल खूब धमाल मचा रखा है!
जिसका नाम प्रदीप मेहरा है जो की उत्तराखंड अल्मोड़ा निवासी है! जो अपने घर के भरण पोषण के लिए अपने राज्य को छोड़कर दूसरे राज्य मे नौकरी करने गया है!
प्रदीप मेहरा को उत्तराखंड के नेता शाबासी तो दे रहे है मगर 20 सालों से इस युवा के लिए वो एक छोटी सी दस से बारह हजार की नौकरी अपने उत्तराखंड मे उपलब्ध नहीं करा सके!
आपको बता दे कि,सोशल मीडिया पर प्रदीप मेहरा के संघर्ष को तो लोग देख रहे है समझ रहे है मगर उसकी नौकरी करने को लेकर भी कंही न कंही लोगों के मन मे सवाल है की अपने राज्य मे भी उत्तराखंड के युवाओं के लिए रोजगार उपलब्ध नहीं है वंहा पर भी सब लोग उत्तराखण्ड सरकार की किरकिरी कर रहे है!
आपको बता दे कि प्रदीप मेहरा की मा बीमार है और उनका इलाज भी उत्तराखंड से बाहर चल रहा है उसकी माँ तक को ये इलाज नहीं दे सके!
प्रदीप मेहरा के संघर्ष से सब लोग ओत प्रोत हो गये मगर,सता मे रहने के बाद नेताओं का क्या संघर्ष रहा उस पर किसी की नजर नहीं पड़ती!
सोशल मीडिया पर हर राजनेता बड़े अच्छे अच्छे शब्दों मे प्रदीप मेहरा की तारीफ कर रहे है! मगर वो युवा और उसकी माँ और अन्य प्रदेश के लोग कब आपकी तारीफ करेंगे! !
क्या उत्तराखंड सरकार उत्तराखण्ड के युवाओं के लिए 10-12 हजार रुपया की नौकरी भी उपलब्ध नहीं करा पाते।
उत्तराखंड का युवा अन्य प्रदेशो मे रोजगार के लिए भटक रहा है,ये बहुत बड़ा चिंता का विषय है सरकारों को इस ओर सोच विचार कर लेना चाहिये!
न्यूज़ चैनलों मे और अखबार की हेडलाइनो तक ही उत्तराखंड एक सशक्त और विकसित राज्य न बने इसलिये जरूर धरातल पर काम करिये व युवाओं को रोजगार दीजिये उनके भविष्य को मत बर्बाद करिये!
उम्मीद है पुष्कर सिंह धामी जी इस बार कुछ हद तक अपने इस कार्यकाल मे युवाओं को रोजगार देने मे सफल होंगे!!
Discussion about this post