Aadhar Card Update: आधार कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है। आपको बता दे कि आज के समय में कोई भी काम बिना आधार कार्ड के नहीं किया जा सकता है। फिर वह सरकारी हो या प्राइवेट हर काम के लिए आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है।
वहीं आधार कार्ड को बनाने वाली और देखरेख करने वाली संस्था भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने कहा है कि जिन लोगों ने 10 साल पहले आधार कार्ड बनवाया था और उन लोगों ने अगर इस दौरान अपने दस्तावेज दोबारा संशोधित नहीं किए हैं तो उन्हें अपने दस्तावेज दोबारा अपडेट कर लेने चाहिए।
यूआईडीएआई (UIDAI) ने बताया कि आधार धारक अपने सहायक दस्तावेजों (पहचान का प्रमाण और पते का प्रमाण) को माय आधार पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन तरीके से अपडेट कर सकते हैं। यही नहीं इसके आलावा आधार धारक आधार केंद्र पर जाकर ऑफलाइन भी अपने दस्तावेजों से जुड़ी जानकारी भी अपडेट कर सकते हैं।
एक तरह से कहें तो जिन लोगों ने अपना आधार 10 साल पहले बनवाया था और उसके बाद किसी भी साल में कभी अपडेट नहीं किया है तो ऐसे में आधार धारकों को अपने दस्तावेज अपडेट करने चाहिए।
दरअसल 10 साल पहले पाने वाले आधार नंबर धारकों को अपने-अपने दस्तावेजो को अपडेट करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। पर ऐसा करना अनिवार्य नहीं हैं।
बीते कुछ सालों में आधार कार्ड लोगों की पहचान प्रमाण पात्र बन गया है। आपको बता दें कि केंद्र सरकार की तरफ से करीब 319 योजनाओं सहित कुल 1100 से अधिक सरकारी योजनाओं और कार्यक्रमों में आधार को पहचान के रूप मांगा जाता है। इसी के साथ कई वित्तीय संस्थान जैसे बैंक, एनबीएफसी, आदि ग्राहकों को प्रमाणित करने और ऑनबोर्ड करने के लिए आधार का इस्तेमाल होता है।
मिलेंगे ये फायदे
दरअसल आधार से जुड़ी सारी जानकारी अपडेट रहने से हर काम आसानी से होता है । सरकार की तरफ से मिलने वाली सुविधाओं का फायदा आसानी और बेहतर तरीके से मिलता है। इसके साथ ही सटीक प्रमाणीकरण को संभव करने में मदद मिलती है।