प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता हीराबेन मोदी का 100 साल की उम्र में निधन हो गयाl
2 दिनों पहले उन्हें अहमदाबाद के यू एन मेहता हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था,जहां उन्होंने अंतिम सांस ली l
इस पर प्रधानमंत्री ने ट्वीट करते हुए अपनी माता जी के लिए ये भावुक शब्द लिखे “शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम… मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है।
Discussion about this post