देहरादून: बीते आठ जनवरी को आयोजित हुई पटवारी परीक्षा का पेपर लीक हुआ है। इसकी पुष्टि हो गई है। एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने इसकों लेकर बड़ी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पटवारी लेखपाल भर्ती का पेपर लीक हुआ है। साथ ही उन्होंने कहा कि एसटीएफ ने इस मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार भी किया है।
UKPSC ने परीक्षा का आयोजन कराया था। हरिद्वार के कनखल थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था। कुल 35 छात्रों ने परीक्षा पेपर खरीदा था। संजीव चतुर्वेदी से एसटीएफ ने साढ़े 22,50,000 लाख रुपए भी बरामद किए। UKPSC के सेक्शन ऑफिसर (अति गोपन) संजीव चतुर्वेदी ने अपनी पत्नी के माध्यम से पेपर लीक कराया था।
Discussion about this post