LPG Gas Subsidy : आज के समय में मांग बढ़ती जा रही है और चीज का दाम बढ़ता जा रहा है गरीब लोगों के पॉकेट पर काफी असर पढ़ रहा है और अमीर लोगों को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है क्योंकि इस समय छोटे और बड़ी चीज खरीदने के लिए बड़े दाम हो गए हैं हम जीवन भरण पोषण करना मुश्किल भरा हो गया है हर व्यक्ति अपने पेट की भूख बुझाने के लिए भोजन करते हैं लेकिन दिन पर दिन सभी चीज का दाम बढ़ रहा है।
LPG Gas Subsidy,LPG Gas Subsidy amount,LPG Gas Subsidy news,LPG Gas Subsidy 2023,LPG Gas Subsidy bank account change,LPG Gas Subsidy price
आपको बता दें कि सिर्फ डिजिटल युग में भोजन बनाने वाले गैस सिलेंडर पर दाम बढ़ने के कारण लोगों को असर हो रहा है गैस सिलेंडर को आजकल आम लोग भी इस्तेमाल कर रहे हैं भारी मात्रा में इस्तेमाल की जा रही है पहले गैस सिलेंडर पर सरकार द्वारा सब्सिडी दी जाती थी लेकिन अब इसको बंद कर दिया गया है अब सरकार की तरफ से सब्सिडी नहीं दिया जा रहा है।
लेकिन खबर, अब यह निकल कर आ रही है कि सरकार द्वारा सब्सिडी देने का विचार बना लिया गया है लेकिन इसका लाभ सिर्फ गरीब लोगों को ही दिया जाएगा जिससे वह खुशी-खुशी गैस सिलेंडर ले सकें अब फिर से जल्द ही गैस सिलेंडर की सब्सिडी जारी की जाएगी।
LPG Gas Subsidy,LPG Gas Subsidy amount,LPG Gas Subsidy news,LPG Gas Subsidy 2023,LPG Gas Subsidy bank account change,LPG Gas Subsidy price
जानकारी के मुताबिक पहले गैस सिलेंडर में सभी लोगो को गैस सब्सिडी मिल रही थी लेकिन आज मूल दाम मिल रहा है लेकिन गैस सब्सिडी के नाम पर थोड़ा सा सब्सिडी दिया जा रहा है गैस के दाम आसमान छूते जा रहे हैं जिससे लोग खरीदने से कतरा रहे हैं।
इसी समस्याओं को देखते हुए सरकार ने सब्सिडी प्ले कर बात करना शुरू कर दिया है ताकि पहले जैसे सब लोग गैस सिलेंडर का इस्तेमाल कर सकें अबकी बार किसी को गैस सब्सिडी नहीं दी जाएगी सिर्फ गिने-चुने लोगों को गैस सब्सिडी दिया जाएगा यह सबसे गरीब श्रेणी के लोगों के लिए लागू की जाएगी।