रिपोर्टर: आरती वर्मा
कैंसर जागरुकता पर एसआरएचयू की ओर से चलाया गया वृहद अभियान
विश्व कैंसर दिवस पर गोष्ठी, रैली व नुक्कड़ नाटिका के जरिये लोगों को किया जागरुक
डोईवालाः विश्व कैंसर दिवस के उपलक्ष्य हिमालयन हॉस्पिटल के कैंसर रिसर्च इंस्टिट्यूट (सीआरआई) व हिमालयन कॉलेज ऑफ नर्सिंग की ओर से कैंसर जागरुकता पर वृहद अभियान चलाया गया। इसमें विश्वविदयालय के छात्र-छात्राओं सहित डॉक्टर्स ने पोस्टर प्रदर्शनी, गोष्ठी, रैली व नुक्कड़ नाटिका के माध्यम से लोगों को विभिन्न तरह के कैंसर के कारण, बचाव व उपचार की जानकारी दी।
शनिवार को विश्व कैंसर दिवस के उपलक्ष्य में हिमालयन हॉस्पिटल के सीआरआई की ओर से निदेशक डॉ.सुनील सैनी की अगुवाई में विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेजों में छात्र-छात्राओं के लिए जागरुकता कार्यक्रम चलाया गया। इसमें डॉ.मीनू गुप्ता ने हिमालयन स्कूल ऑफ बायोसाइंसेज, डॉ.एसके वर्मा ने पैरामेडिकल, डॉ.विपुल नौटियाल ने हिमालयन कॉलेज ऑफ नर्सिंग, डॉ.अंशिका अरोड़ा ने ग्राम्य विकास संस्थान, डॉ.अभिषेक कंडवाल ने हिमालयन स्कूल ऑफ साइंस टेक्नोलॉजी, डॉ. विनय कुमार ने हिमालयन स्कूल ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज जबकि डॉ.कुनाल दास, डॉ.अंकित बत्रा, डॉ.अवरोति बवेजा, डॉ.सौरभ नंदी में कैंसर से बचाव की जानकारी दी। डॉ.सुनील सैनी ने बताया कि कैंसर से डरे नहीं बल्कि डटकर लड़ें। एक-तिहाई सामान्य कैंसर के मामलों का उपचार संभव है। डॉ.मीनू गुप्ता ने बताया कि इस दिवस को मनाए जाने का उद्देश्य मरीजों के साथ उनके परिजनों व अन्य लोगों को कैंसर के प्रति जागरुक करने के साथ विभिन्न भ्रांतियों को दूर करना है। वहीं, हिमालयन कॉलेज ऑफ नर्सिंग की ओर से प्रिसिंपल डॉ.संचिता पुगाजंडी के दिशा-निर्देशन में विभिन्न जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसमें छात्र-छात्राओ की ओर से हॉस्पिटल के कैंसर विंग में पोस्टर प्रदर्शनी व नुक्कड़ नाटिका, भोगपुर गांव में कैंसर जागरुकता रैली व गुरु राम राय इंटर कॉलेज भोगपुर में नुक्कड़ नाटिका शामिल रही। फैकल्टी चंदन कुमार के संचालन में आयोजित कार्यक्रम में डॉ.कमली प्रकाश, अतुल चौधरी, नवीन, जॉन डेविडसन आदि ने सहयोग दिया।