रिर्पोटर: आरती वर्मा
भारतीय जनता पार्टी जिला ऋषिकेश की प्रथम जिला कार्य समिति की बैठक का आयोजन जिलाध्यक्ष रविंद्र राणा की अध्यक्षता में किया गया । जिसमें संगठन की कार्यसमिति को किस प्रकार सुचारू और व्यवस्थित रूप से चलाना है इसके विषय में चर्चा की गई । कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हैं जिलाध्यक्ष ने अपने वक्तव्य में कहा कि प्रत्येक पदाधिकारी की जिम्मेदारी है कि वह पद की गरिमा को बनाते हुए दी हुई जिम्मेदारी का निर्वहन सुचारू रूप से करें साथ ही अपने आपसी मनमुटाव को दरकिनार कर पार्टी व संगठन की कार्यशैली एवं दिए गए प्रत्येक जिम्मेदारी को अनुशासन में रहकर पूर्ण करें ।
अतिथि के रूप में उपस्थित जिला सह प्रभारी नलिन भट्ट ने सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए आगामी कार्यक्रमों के संबंध में सूचना देते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी 365 दिन काम करने वाली पार्टी है और इसके सभी कार्यकर्ता एक जिम्मेदार नागरिक हैं। और यह पार्टी ही प्रत्येक कार्यकर्ता की पहचान है ।इसलिए पार्टी ने आपको संगठन की जिम्मेदारियां सौंपी हैं। जिसका कि आपको अनुशासन में रहते हुए पालन करना है ।उन्होंने आगामी कार्यक्रमों के विषय में भी जानकारी देते हुए *मन की बात* कार्यक्रम को सफल बनाने में अधिक से अधिक लोगों को उस में जोड़ने के लिए आग्रह किया।
इस अवसर पर मंच संचालन कर रहे महामन्त्री दीपक धमीज़ा एवम राजेंद्र तड़ियाल, हिमांशु संगतानी, राजकुमार राज, मनोज ध्यानी, पंकज शर्मा, प्रतीक कालिया, दिनेश सजवान, पुष्पा ध्यानी, गणेश सिंह रावत, उषा कोठारी नीलम काला चमोली, कविता शाह, दीवान सिंह,नरेंद्र सिंह नेगी, दिनेश सती, राजेश जुगलान, राहुल अग्रवाल, शिवानी भट्ट, नरेंद्र रावत, विनय कंडवाल, दिनेश पयाल, अरुण शर्मा, रोहित भारद्वाज, देव व्रत शर्मा, पुष्पा प्रजापति, शिव कुमार गौतम आदि उपस्थित रहे।
Discussion about this post