विधानसभा अध्यक्ष ने कॉंग्रेस के सभी विधायकों को एक दिन के लिए निलंबित कर दिया।
विशेषाधिकार हनन मामले में विपक्षी विधायक हंगामा कर रहे थे। विपक्षी विधायक स्पीकर के सामने ही टेबल पर चढ़ गए,जिस पर विधानसभा अध्यक्ष ने सख्त फैसला लेते हुए उन्हें एक दिन के लिए निलंबित कर दिया।
कांग्रेस विधायकों ने कागज के गोले बनाकर पीठ की तरफ फेंके।विधानसभा सत्र की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष के तेवर तल्ख नजर आए। सबसे पहले विपक्ष ने बेरोजगारी का मुद्दा उठाया। इस दौरान आर्थिक सर्वेक्षण 2022-23 पेश किया गया।
साथ ही विपक्ष के सदस्यों ने भर्ती घोटाला और गन्ना मूल्य बढ़ाए जाने की मांगसदन में खूब हंगामा किया। जिसके चलते उन्हें एक दिन के लिए निलंबित कर दिया।
विधायकों पर हुई कार्यवाई के मामले पर विधानसभा अध्यक्ष ऋतू खंडूरी कहा कि जिस मामले को उठाकर विपक्ष हंगामा कर रहा था वो कोर्ट में विचाराधीन है ऐसे में इस मामले पर सदन में कैसे चर्चा करा दे उनके अनुसार विपक्ष ने हंगामा कर मर्यादा लंघ दी जिसपर उनपर कार्यवाई हुई है।
विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी ने कहा कि कांग्रेसी विधायकों का सदन के अंदर आचरण ठीक नहीं था अगर उनको कोई बात करनी थी तो मेरे से सीधी तौर पर बात कर सकते थे।