शराब के ठेके पर ठनी। मेयर और विधानसभा अध्यक्ष आमने-सामने
कोटद्वार के दुर्गापुर इलाके में शराब के ठेके को लेकर विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी और मेयर आमने-सामने आ गए हैं।
मेयर का कहना है कि निगम द्वारा शराब के ठेके को खोलने लिए कोई एनओसी जारी नहीं किया है। वही मेयर का कहना है कि अगर निगम ने एनओसी दी है तो अपना मैं अपना मेयर का पद छोड़ दूंगी नहीं तो विधानसभा अध्यक्ष अपने पद से त्यागपत्र दे।
मेयर हेमलता नेगी का कहना है कि शराब की दुकान का आवंटन जिला प्रशासन की संस्तुति पर शासन स्तर से होता है शराब की दुकान के आवंटन में नगर निगम का कोई हस्तक्षेप नहीं होता है ना ही नगर निगम कोई एनओसी जारी करता है।
मेयर का यह भी कहना है कि विधानसभा अध्यक्ष अपनी हताशा छिपाने के लिए जनता से झूठ बोल रही है। मेयर का बार-बार कहना है कि अगर निगम में एनओसी दिया है तो वे अपने पद से इस्तीफा देंगी ,नहीं तो विधानसभा अध्यक्ष को अपने पद से त्यागपत्र देना होगा।।