मनोज ने नहीं सोचा था कि चूहा मारना उसे इतना भारी पड़ जाएग, पांच महीने में पूरी हुई ‘मर्डर’ की जांच, तीस पन्नों की चार्जशीट लेकर अदालत पहुंच गयी पुलिस
उत्तर प्रदेश के बदायूं में मनोज नाम के युवक को चूहा मारना महंगा पड़ गया। चूहे की हत्या के आरोप में पुलिस ने उसके खिलाफ 30 पन्नों की चार्जशीट अदालत में दाखिल की है। यह मामला 25 नवंबर 2022 का है।
आरोपी मनोज के खिलाफ सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ था। सदर कोतवाली क्षेत्र के पनबड़िया निवासी मनोज कुमार ने अपने घर से चूहा पकड़ा था, जिसकी पूंछ में पत्थर बांधकर घर के बाहर नाले में डुबोने लगा।
इसी दौरान वहां से जा रहे पशु प्रेमी विकेंद्र शर्मा ने मनोज को ऐसा करने से रोका तो उनसे तो वह उनसे बहस करने लगा। दोनों के बीच जब बात बढ़ गई तो विकेंद्र ने पुलिस को बुला लिया। विकेंद्र आरोपी मनोज पर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कराने की जिद करने लगा।
पुलिस उसी दिन आरोपी को पकड़कर कोतवाली ले गई। इसके बाद चूहे का बरेली के आईवीआरआई में पोस्टमार्टम कराया गया था।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद विकेंद्र एफआईआर दर्ज कराने की जिद पर अड़े रहे। पुलिस ने बाद में विकेंद्र की तहरीर पर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज करा दी। बाद में मनोज को कच्ची जमानत पर छोड़ दिया गया। पुलिस चूहे की हत्या के मामले की जांच में जुटी रही।
करीब पांच महीने में पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद चूहे की हत्या के मामले में आरोपी मनोज के खिलाफ 30 पन्नों की चार्जशीट तैयार की। सीओ सिटी आलोक मिश्रा चूहा मारने के आरोपी पर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है। उसके खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी गई है।