आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पीडब्ल्यूडी, पीएमजीएसवाई के साथ ही बीआरओ के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में मुख्य रूप से सीएम धामी ने चारधाम से संबंधित सड़कों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
उत्तराखंड राज्य में मई महीने से चार धाम की यात्रा शुरू होने जा रही है जिसके दृष्टिगत शासन प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ
इसके साथ ही उत्तराखंड राज्य के जंगलों में लगातार बढ़ रही वन अग्नि के घटनाओं के संबंध में भी अधिकारियों के साथ चर्चा किया गया।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि उनका उद्देश्य है कि अंतिम व्यक्ति और अंतिम गांव तक सड़क पहुंचे। उन्होंने कहा कि जब तक अंतिम छोर में बैठे व्यक्ति तक सड़क कनेक्टिविटी ना पहुंच जाए तब तक मैं खुद चैन से नहीं बैठूंगा और ना ही हमारे अधिकारी चैन लेंगे। इस दौरान बैठक में पीडब्ल्यूडी, पीएमजीएसवाई, बीआरओ के सभी उच्च अधिकारी मौजूद रहे। वहीं, बैठक में मुख्यमंत्री ने बिना तैयारी के आए अधिकारियों को भी फटकार लगाई।